शुभकामनाएं मित्र माही..
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में अब धौनी-धौनी का शोर सुनाई नहीं देगा लेकिन भारतीय क्रिकेट में आए उल्लास-गर्व के असीमित अवसर याद दिलाते रहेंगे। सबसे सफल कप्तानों में से एक माही का अगला कदम क्या होगा या अगले पल वह क्या फैसला करेंगे? ऐसे किसी भी सवाल का जवाब उनके सालों के साथियों के पास भी नहीं। अपने हर फैसले से चौंकाने में माहिर हैं माही। पंद्रह अगस्त की शाम को भी ऐसा ही हुआ। भारतीय क्रिकेट का यह राजकुमार एक महान क्रिकेटर के साथ अच्छा इंसान भी है। वह शोर नहीं करता। धीर-गंभीर रहकर शांति के साथ अपने काम को अंजाम देता है। क्रिकेट का ‘हेलीकाप्टर’ उड़ाने वाले माही के साथ हर मुलाकात शानदार रही। दिल खोलकर बातें हुईं लेकिन आफ दि रिकार्ड। धौनी जिस भी क्षेत्र में रहेंगे सफलताएं उनके कदमों में होंगी। नई पारी के लिए शुभकामनाएं मित्र माही.....
Comments