अजय, तुसी तो छा गए यार..


आपको पता ही है कि पंजाब की माटी के पुत्तर अजय गर्ग ने छह नवंबर 2009 को रिलीज होने वाली मधुर भंडारकर की फिल्म जेल में दाता सुन, मौला सुन.. गीत लिखा है। इस गीत को स्वर दिए हैं स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने। किसी भी युवा गीतकार के लिए इससे ज्यादा गौरव की बात क्या हो सकती है कि उसके जीवन के पहले फिल्मी गीत को स्वर कोकिला ने गाया हो। इस गाने के साथ एक और गौरव जुड़ गया है। दिल्ली के तिहाड़ जेल प्रबंधन ने इस गीत को अपनी सुबह की प्रार्थना में इसे शामिल कर लिया है। यह प्रार्थना गीत है और वर्ष १९५७ में वी.शांताराम की फिल्म दो आंखें बारह हाथ के चर्चित प्रार्थना गीत ऐ मालिक तेरे बंदे हम के स्तर का है। मधुर भंडारकर इस गीत की सफलता को लेकर उत्साहित है। उनका मानना है कि यह गीत नए जमाने का ऐ मालिक तेरे बंदे हम.. साबित होगा। तो फिर देर किस बात की है कलम उठाइए या फिर माउस क्लिक कीजिए और दे डालिए युवा पत्रकार अजय गर्ग को बधाई।

Comments

अजय गर्ग जी को बहुत बहुत बधाई !!
अजय जी को इस उपलब्धि पर हमारी भी बधाई और शुभकामना है जी
Ajay K. Garg said…
sangeeta jee, ajay jha jee

aapki badhai mili aur subhkamna bhi..

shukriya!!!!

Popular posts from this blog

जय बोलो बाबा केदारनाथ और बद्री विशाल की

अभिषेक को कमाल तो देखो...

बेटियाँ होती ही ऐसी हैं